जोधपुर : वृद्धा की मौत का हुआ खुलासा, अंगीठी की तपन लेना बना जानलेवा

By: Ankur Thu, 31 Dec 2020 11:30:33

जोधपुर : वृद्धा की मौत का हुआ खुलासा, अंगीठी की तपन लेना बना जानलेवा

पुलिस थाना क्षेत्र के देड़ा गांव में 28 दिसंबर की रात्रि को जलने से वृद्धा की मौत मामले में प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठंड से बचने के लिए वृद्धा खुद अंगीठी जलाकर सोई थी। अंगीठी खाट के एकदम नीचे होने से धुएं व तप से बिस्तरों में आग पकड़ ली। साथ ही झोपड़े में धुआं हो गया।

उससे दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पौते ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसमें भी यही बात सामने आई। मुख्य आरक्षी किसनाराम खिलेरी ने बताया कि वृद्धा के पोते सेवाराम पुत्र बाबूराम मेघवाल निवासी देड़ा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरी दादी छगनी देवी (98) पत्नी प्रह्लाद राम वृद्धा हमारी पुरानी ढाणी में अकेली रहती थी।

28 दिसंबर की रात्रि को पड़ोसी के यहां से खाना खाकर सो गई। रात्रि की सर्दी के कारण चारपाई के नीचे लोहे के टब में आग जलाकर तप रही थी। अचानक आग की लपटें दादी के कपड़े में लग गई जो अकेली होने के कारण संभल नहीं पाई। आग से सिर व चेहरा सहित पूरा शरीर जल गया जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच एएसआई माधोसिंह को सौंपी है।

चिंताजनक… बहू, दो पौत्र व एक पौती फिर भी अकेली रह रही थी दादी

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार वृद्धा के पति व बेटों की पहले ही मौत हो चुकी थी। उसके दो पोते व एक पोती है लेकिन वे अपनी मां के साथ सब अलग रहते हैं। वृद्धा अकेली पुरानी ढाणी में रहती थी। खाना भी आसपड़ोस के यहां से मांगकर खाती थी। कड़ाके की ठंड में देखभाल करने वाला कोई नहीं था। खुद ने अंगीठी जलाकर ठंड से बचाव का प्रयास किया लेकिन इससे उसकी जान चली गई।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : निगम की बेहतरीन पहल, सफाई नहीं हुई तो ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कर सकेंगे शिकायत

# जोधपुर : नए साल का जश्न होगा शांति से भरा, उत्पात मचाने वालों की होगी गिरफ्तारी

# कोटा: महाकाल के दर्शन कर लौट रहे युवक की ट्रेन में हुई मौत, सदमे में मां ने भी तोड़ा दम

# राजस्थान : जयपुर के साथ जोधपुर में भी 100 से ऊपर मामले, 10 हजार से कम हुए एक्टिव केस

# जयपुर : मामूली झगड़ा बना जानलेवा, शराब खरीदने के लिए रुपए नहीं देने पर हुई थी कहासुनी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com